आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि/धर्मशाला। समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के तत्त्वधान मे वोकेशनल शिक्षा के अतर्गत आ ई टी एस सेक्टर के राज्य स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण में प्रशिक्षण समनव्यक डाo जोगिंद्र सिंह ने बताया कि जिला कांगडा मे प्रदेश भर से 384 वोकेशनल ट्रेनर (कंप्यूटर शिक्षा) को तीन चरणो मे प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम चरण मे 92 ट्रेनर प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ डाइट कांगडा के प्रचार्य एवम जिला परियोजना अधिकारी विनोद चौधरी द्वारा किया गया। आज कार्यशाला के तीसरे दिन धर्मशाला कॉलेज प्रवक्ता श्री राधे शाम ने ICT टूल टीचिंग प्रॉसेस की applications Share की गई। दूसरे सत्र मे प्रवीन मेघटा ने वेबसाइट design व डेवलपमेंट पर चर्चा की गयी। दोपहर बाद अनुभाग अधिकारी(वित) समग्र शिक्षा डाइट कांगडा संजीव कपूर ने वितीय प्रवन्धन व विभिन्न अनुदानों के सही प्रयोग की जानकारी उपलव्ध करवाई। अंत मे प्रशिक्षण प्रभारी डा जोगिंद्र सिंह ने स्कूलों मे वोकेशनल शिक्षा के लिए वितीय प्रावधानों की जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला मे प्रशिक्षण प्रभारी डा जोगिंद्र सिंह, समनव्यक मन्जु धीमान, प्रवन्धक टीम के सदस्य आशीष जम्वाल, गौरव मेहता, तथा वोकेशनल शिक्षा प्रोवाइडर ऐसेक्ट कंपनी के स्टेट को- ऑर्डिनेटर आशीष सोहर व सेंटम स्टेट को- ऑर्डिनेटर रोहित चौहान आदि उपस्थित रहे।