प्रशासन ने खाली करवाए सात मकान
आनी। लगातार हो रही वर्षा के चलते आनी का गूंगी गांव भी भारी भूस्खलन से खतरे की जद में आ गया है। गांव पर मंडराए खतरे से ग्रामीण पूरी तरह से खौफजदा हैं। पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं। तहसीलदार दलीप शर्मा ने भूस्खलन से खतरे की जद में आए सात मकानों को खाली करवा दिया है और वहां रह रहे लोगों को खतरा टल जाने तक दूसरे जगह शरण लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन उनके साथ खड़ा है।
विधायक, पार्षदों सहित एसडीओ लोक निर्माण विभाग ज्ञान भारती सहित पुलिस प्रशासन की टीम ने प्रभावित गांव पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया है।