कुल्ल में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने देखे तबाही के निशान
आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। जिस तरह से इस बार बरसात के मौसम में ब्यास नदी ने तबाही मचाई है, उससे इस नदी की चैनेलाइजेशन करने की जरूरत महसूस हुई है। यह बात यहां कुल्लू पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा है कि इस आपदा के चलते हिमाचल प्रदेश में जलशक्ति विभाग की 1067 योजनाएं डैमेज हुई हंै, जिससे विभाग को 1439 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम को अब तक 10 करोड़ का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा है कि सबसे ज्यादा बस रूट कुल्लू जिला में प्रभावित हुए हैं। यहां कुल 334 बस रूट में से अभी तक सिर्फ 17 रूट ही बहाल हो पाए हैं, जबकि वोल्वो के बस रूट भी प्रभावित पड़े हैं।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुल्लू जिला मुख्यालय में नगर परिषद के 11 वार्ड की जनता को पानी की सप्लाई देने के लिए 20 करोड़ से बनाई गई योजना प्रभावित हुई है। ऐसे में शहर वासियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए सुमा रोपा से छह करोड़ रुपए की नई योजना को टैप करके शहर के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।