आवाज ए हिमाचल
09 जनवरी। उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले गारली क्षेत्र में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव आने के चलते गारली बाजार को पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गारली क्षेत्र के लगभग 150 लोगों के कोरोना टेस्ट किए थे। इनमें से 30 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उनमें से अधिकतर गारली बाजार में दुकानदारी करते हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने गारली बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बाजार पूर्णतया बंद रहेगा, केवल जरूरी वस्तुओं की सप्लाई हो सकेगी।
उधर, बीएमओ बड़सर नरेश कुमार ने बताया कि गारली क्षेत्र में 150 से ऊपर लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के चलते गारली बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि 5 दिन बाद फिर से लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे।अगर इन टेस्टों में रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो ऐसे में गारली बाजार 7 दिनों तक ही बंद रहेगा। अन्यथा अगर कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते हैं, तो ऐसे में जब तक सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती, तब तक गारली क्षेत्र कंटेनमेंट जोन रहेगा। उन्होंने साथ ही लोगों से एतिहात बरतने की भी अपील की है, ताकि शीघ्र अति शीघ्र कोरो ना की चेन टूट सके।