आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। प्रदेश भर के पोलीटेक्नीक कालेजों में प्रवेश पाने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं दस अगस्त से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए हाल की में काउंसिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश भर में पोलीटेक्नीक कालेजों में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश हेतु शुक्रवार से काउंसिलिंग का दूसरा राउंड शुरू हो गया है। बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए पहले राउंड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस दौरान चार जुलाई को सीटें अलॉट की गई थीं। पहले राउंड में खाली बची 1382 सीटों पर दूसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू की गई है। दूसरे राउंड में भाग लेने वाले छात्रों को 19 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। इस राउंड में वह अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने बहुतकनीकी परीक्षा(पैट) में भाग नहीं लिया था। 19 जुलाई तक पंजीकरण के बाद 21 जुलाई को सीटें अलॉट की जाएंगी। इसके बाद सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के साथ 25 जुलाई के बाद बहुतकनीकी संस्थाओं में रिपोर्ट करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत पैट के पहले राउंड की काउंसिलिंग पूरी करवाई जा चुकी है। इसमें 3200 सीटों में से 1818 सीटें भर चुकी हैं। बाकी 1382 सीटें अभी रिक्त हैं, जिसके लिए बोर्ड की ओर से काउंसिलिंग का दूसरा राउंड करवाया जा रहा है।
हालांकि दूसरे राउंड की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो उनको भरने के लिए तकनीकी विश्वविद्यालय, सुंदरनगर में ऑफलाइन काउंसिलिंग होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को खुद विश्वविद्यालय में जाकर काउंसिलिंग में भाग लेना होगा। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से दस अगस्त से प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। वहीं द्वितीय वर्ष की कक्षाएं 24 अगस्त से शुरू हो सकती हैं। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से प्रथम वर्ष की कक्षाएं दस अगस्त से शुरू हो जाएंगी।