आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से जुलाई में रेगुलर व री-अपीयर पोलीटेक्नीक छात्रों की सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम जल्द घोषित कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, छात्रों को किसी संस्थान में प्रवेश हेतु रूकावट न हो, इसके लिए बोर्ड की ओर से पोलीटेक्नीक के अंतिम वर्ष के छात्रों का परिणाम जुलाई के अंत में घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षाओं का परिणाम समय पर मिल सके, इसके लिए बोर्ड की ओर से मूल्यांकन के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं, जो बिलासपुर, सुंदरनगर, कांगड़ा, अंबोड़ा, हमीरपुर, तलवाड़ पोलिटेक्रिक में बनाए गए हैं। प्रदेशभर में लगभग पोलीटेक्नीक की सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं में रेगुलर व री-अपीयर के 15,423 छात्रों ने भाग लिया था, जिसके लिए प्रदेशभर में 34 केंद्र कैमरे की निगरानी में बनाए गए थे। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। जुलाई के अंत में परिणाम जारी करने का उद्देश्य है कि प्रदेश भर में पोलीटेक्नीक का डिप्लोमा कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों को आगे किसी संस्थान में प्रवेश से संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके लिए बोर्ड की ओर से जुलाई के अंतिम सप्ताह में परिणाम घोषित करने की तैयारी चल रही है।
बोर्ड की ओर से अन्य छात्रों का परीक्षा परिणाम अगस्त में घोषित कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. आरके शर्मा ने बताया कि छात्रों को अन्य संस्थानों में प्रवेश हेतु समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए बोर्ड की ओर से जुलाई के अंतिम सप्ताह में परिणाम घोषित करने की कोशिश है।