आवाज़ ए हिमाचल
लंदन। टेनिस जगत के युवराज कार्लोस अल्काराज़ ने रविवार को विंबलडन 2023 का खिताब जीतकर आखिरकार सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच का तिलिस्म तोड़ दिया। स्पेन के 20 वर्षीय अल्काराज़ ने पिछले चार विंबलडन जीतने वाले जोकोविच को सांस रोक देने वाले फाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद 1-6, 7-6 (8-6), 6-1, 3-6, 6-4 से मात दी। जोकोविच पिछले एक दशक में ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब के सेंटर कोर्ट पर एक भी मैच नहीं हारे थे। यहां तक कि विंबलडन में पहला सेट जीतने के बाद जोकोविच कोई मैच नहीं हारे थे, लेकिन अल्काराज़ ने चार घंटे 42 मिनट चले मुकाबले में सभी आंकड़ों को धता बताकर जोकोविच से जीत छीन ली। पहला सेट हारने के बाद अल्काराज़ के लिए जीत हासिल करना मुश्किल होने वाला था, लेकिन उन्होंने बड़ी रैलियों में अपना अनुशासन नहीं खोया। जोकोविच की मज़बूत शुरुआत के बाद अल्काराज़ ने दूसरा सेट टाईब्रेक में जीता। तीसरा सेट अल्काराज़ की जीत में निर्णायक होने वाला था। इस सेट में पहला पॉइंट गंवाने के बाद उन्होंने जोकोविच की सर्विस तोड़ दी। स्पेन की इस युवा सनसनी ने 2-1 से आगे निकलने के बाद 27 मिनट लंबी रैली में जोकोविच को हराकर मैच की लय अपने पक्ष में कर ली। अल्काराज़ ने तीसरा सेट 6-1 से जीतकर जोकोविच को बैकफुट पर धकेल दिया। जोकोविच ने भी अगले सेट में वापसी की और अपनी सर्विस में सुधार करते हुए मैच को पांचवें एवं निर्णायक सेट में पहुंचाया। जोकोविच के पास भले ही दबाव में खेलने का अधिक अनुभव था, लेकिन अल्काराज़ ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद अपनी एथलेटिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3-1 की बढ़त बना ली। जोकोविच ने झुंझलाहट में आकर अपना रैकेट ज़मीन पर दे मारा जिसके लिये रेफरी ने उन्हें चेतावनी दी। यह घटना हालांकि अल्काराज़ की जीत को कुछ देर के लिये विलंबित ही कर सकी और उन्होंने बचे हुए मुकाबले में सिर्फ पांच पॉइंट गिराते हुए चैंपियनशिप अपनी मुट्ठी में कर ली।
जोकोविच ने अल्काराज़ को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा, “तुम बड़ी सर्विस और बड़े शॉट लेकर आये। तुम इस जीत के हकदार हो। बधाई हो! मुझे लगा कि मुझे तुमसे सिर्फ बजरी और हार्ड कोर्ट पर सावधान रहना है, लेकिन घास पर नहीं। इस साल के बाद मैं ऐसा नहीं सोचूंगा।” उन्होंने कहा, “जब सभी भावनाएं शांत हो जाएंगी तब मुझे बहुत आभारी होना होगा क्योंकि मैंने यहां अतीत में कई कड़े और करीबी मैच जीते हैं। मुझे वे मैच हारने चाहिए थे लेकिन मैं उन्हें जीता, इसलिए शायद यहां हिसाब बराबर हो गया।”