नई दिल्ली। मोहब्बत अगर सच्ची हो, तो सरहदें कुछ नहीं, पर इस मोहब्बत की सच्चाई तक पहुंचना जरूरी है, क्योंकि बात देश की सुरक्षा से जुड़ी है। जिस तरह गेम खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को हिंदोस्तान के सचिन से प्यार हो गया और मोहब्बत में पागल सीमा हैदर चोरी-छिपे नेपाल के रास्ते सरहद पार कर ग्रेटर नोएडा पहुंच गई, उससे शक की सुइयां तेज हो गई हैं। हिंदोस्तान से लेकर पाकिस्तान तक यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। चार बच्चों को लेकर सीमा हैदर के भारत में आने से चर्चाएं यह भी हैं कि कहीं सीमा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की एजेंट तो नहीं, कहीं पाकिस्तान इस प्रेम कहानी की आड़ में कोई साजिश तो नहीं रच रहा। यहां शक इसलिए भी हो रहा है, क्योंकि सीमा पाकिस्तान से है और उसकी पहली शादी से चार बच्चे हैं।
उत्तर प्रदेश की एटीएस ने अब मामला अपने पास ले लिया है और अब जांच की जाएगी कि सीमा पहले दुबई और नेपाल से होते हुए कैसे ग्रेटर नोएडा पहुंची। उसे हिंदोस्तान तक पहुंचाने में किस-किस ने मदद की। एटीएस यह भी पता लगाएगी कि वह किन लोगों के संपर्क में रही। किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा सीमा हैदर के लवर सचिन की भी हिस्ट्री जांची जाएगी, ताकि सच्चाई सभी के सामने आ सके और पूरे मामले से पर्दा उठाया जा सके।