आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। छोटी काशी मंडी में सावन माह के पहले सोमवार को ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ मंदिर में बाबा भूतनाथ के दर्शनों के लिए सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों की लंबी कतार मंदिर से लेकर चौहट्टा बाजार तक देखने की मिली। बाबा भूतनाथ के महंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि सावन माह भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह पूरे भारतवर्ष में माना गया है और इस महीने काबडि़ए कई किलोमीटर का पैदल सफर तय करने के बाद सावन माह शुरू होते ही भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी भक्त जल, दूध, दही और बिल पत्र आदि भगवान शिव को चढ़ाता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति जंगल में रहता हो और भगवान शिव का शिवालय आसपास न हो तो मिट्टी का शिवलिंग बनाकर भी भगवान भोलेनाथ की पूजा की जा सकती है।
सावन माह में मंदिर के कपाट खोलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है और अब मंदिर के कपाट सुबह पांच बजे के बजाय चार बजे भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं और रात को आज से दस बजे के बजाय 10:30 बजे बंद किए जाएंगे, ताकि भक्तों को बाबा भूतनाथ के दर्शन करने के लिए कोई कठनाई न हो।