आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में इस बार बारिश से भारी तबाही हुई है। करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें सरकारी और निजी संपत्ति भी शामिल है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि बाढ़ में कई लोगों की जिंदगी चली गई, घर बह गए। व्यवसाय डूब गए। ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि वह प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत दे, लेकिन सरकार आपदा की इस घड़ी में लोगों पर आर्थिक बोझ डाल रही है।जयराम ठाकुर ने कहा कि मुझे इस बात को लेकर दुख है कि जहां इस वक्त बहुत बड़ी त्रासदी हुई है, वहां सरकार लोगों को राहत देने के बजाय डीजल पर तीन फीसदी वैट बढ़ाकर आर्थिक बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि डीजल के दाम बढऩे से महंगाई बढ़ जाएगी। डेली यूज की वस्तुओं के दाम आसमान छू जाएंगे, जिससे विपदा की इस घड़ी में गुजारा करना मुश्किल होगा। डीजल पर वैट बढ़ाना तर्कसंगत नहीं है। डीजल महंगा होने से हर चीज महंगी हो जाएगी।
उन्होंने ने आरोप जड़ा कि सरकार ने डीजल पर तीन रुपए तो पहली कैबिनेट में ही बढ़ा दिए थे और अब तीन रुपए और बढ़ाकर हिमाचल के लोगों को संकट में डालने का काम किया है, जो बिलकुल भी तर्कसंगत नहीं है।