आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशला में स्किल विभाग के द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कोतवाली से महाविद्यालय तक जागरुकता अभियान चलाया, जिसमें युवाओं को कौशल विकास करने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के नोडल ऑफिसर डॉ संजय शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के स्किल विभाग के 60 विद्यार्थियों ने विश्व कौशल दिवस में भाग लिया। भारत सरकार द्वारा गए स्किल इंडिया अभियान के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्या डॉ मीनाक्षी दत्ता ने विद्यार्थियों को संभोधित करते हुए कहा कि आज के युग में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ अपने स्किल को भी विकसित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में स्किल विभाग द्वारा निशुल्क कोर्स करवाए जाते हैं, जिसका विद्यार्थियों को भरपूर फायदा उठाना चाहिए।
उन्होंने स्किल विभाग के प्रशिक्षक प्रो शालवी गौतम, प्रो अनमोल, प्रो रेवती, प्रो रवीश, प्रो कृतिका, प्रो गीतांजलि, प्रो शिखा व्यास, प्रो अंकित परमार को कहा वे विद्यार्थियों को कौशल विकास करने के लिए प्रेरित करें।