आवाज ए हिमाचल
9 जनवरी। पौंग झील में माेटर बोट की संख्यां को बढ़ाया जाएगा। बर्ड फ्लू के कारण मरे पक्षियों को ढूढ़ने में भी कहीं दिक्कत आ रही है। इस समय तीन या चार ही मोटर बोट हैं। यहां पर कौवों की मौत भी एक चिंता का विषय भी लेकिन वन्य प्राणी व पशु पालन विभाग अपनी नजर प्रत्येक मामले को लेकर रखे हुए है। ऐसे में लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है और जिला प्रशासन शीघ्र ही पौंग के आस-पास के क्षेत्रों के लोगों करने के लिए अभियान छेड़ेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्ड फ्लू के कारण यहां के लोगों में डर भी है, जिसे लेकर उन्हें जागरूक करने के साथ सर्तकता बरतने को लेकर भी बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि पोल्ट्री में अभी तक कोई बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है। लेकिन विदेशी पंरिदों में बर्ड फ्लू के प्रतिदिन के बढ़ रहे मामले चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में पहले के मुकाबले में कहीं कमी आई है, और पर्यटक भी अब प्रदेश में बढ़ने लगा है। उन्हाेंने संभावना व्यक्त की कि ग्रामीण संसद के चुनावों में कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं पर सरकार पूरी तरह से एहतियात भी बरती रही है। चुनावों को लेकर पहले से एसओपी भी जारी की गई है, और अधिकारियों को भी पूरी नजर रखने के लिए कहा गया है। वहीं चुने जाने वाले जन प्रतिनिधियों से जीत के बाद जश्न भी न मनाने का आग्रह किया गया है।