चालकों, परिचालकों को दी सुरक्षा योजनाओं की जानकारी
आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। शुक्रवार को एचपीसीएल के डाढी कनियाँ स्थित डिपो में चालकों परिचालकों के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत वरिष्ठ प्रबंधक और ‘धीमान समाधान’ के संचालक एचआर धीमान ने बैंक खातों से जुड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ऐसी योजनाएं हैं जो नाममात्र प्रीमियम पर सभी के उपलब्ध है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में मात्र 20 रुपए वार्षिक में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है और 18 से 70 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 436 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा का कवर मिलता है। इसमें मृत्यु चाहे किसी भी कारण से हुई हो, बीमा का लाभ नामित व्यक्ति को मिलता है। इस योजना में 18 से 50 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना का सदस्य बन सकता है। इन दोनो योजनाओं के लिए किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए और इस बैंक में आवेदन भर कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बचत खाते में जारी किए गए एटीएम कार्ड पर मिलने वाले मुफ्त दुर्घटना बीमा की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर एचपीसीएल के उप महाप्रबंधक संजय कुंभेरे, वरिष्ठ प्रबंधक नीरज, विशाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।