आवाज़ ए हिमाचल
सुंदरनगर। सुंदरनगर की ग्राम पंचायत घीड़ी के कुशला के पास एक बोलेरो के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। बोलेरो में कुल 9 लोग स्वार थे और सभी कमरुनाग से दर्शन करके वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान जब गाड़ी कुशला लिंक रोड से नीचे उतर रही थी, तो चालक नियंत्रण को बैठा, जिससे गाड़ी 700-800 मीटर नीचे लुढक़ गई। हादसे में 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, तहसीलदार वेद प्रकाश और डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार सहित पुलिस दल बल मौके पर पहुंचा और शवों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। घायलों को फौरी राहत के रूप में 15-15 हज़ार व मृतकों के परिजनों को 25-25 हज़ार की राशि दी गई है। सभी पांचों मृतकों के शव सिविल अस्पताल सुंदरनगर के शव गृह में रखे गए है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
घायलों के नाम
(1) संजीव कुमार पुत्र केशव दत निवासी पंजराह डाकघर एमडी गले तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 38 साल
(2) किरपा राम पुत्र मजरू राम गांव व डाकघर पौडाकोठी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 38 साल
(3) कमल कुमार पुत्र तुला राम गांव डोलाधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 22 साल
(4) चालक का नाम अनिल दत्त पुत्र श्री रुप चंद गांव कोलथी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 51 साल
मृतकों के नाम
(1) लाला राम पुत्र गंगू राम गाव ढोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुन्दर नगर जिला मंडी (हिप्र) व उम्र 50 साल
(2) रूप लाल पुत्र परस राम गांव डोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 55 साल
(3) सुनिल कुमार पुत्र बेशर राम गांव पंजराह डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी (हि0प्र) व उम्र करीब 35/36 साल
(4) गोबिंद राम पुत्र रघुराम गांव डोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुन्दर नगर जिला मंडी व उम्र करीब 60 साल
(5) मोहण पुत्र श्री किरपा राम निवासी गाव कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र करीब 55/60 साल