राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन
आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में ग्रेजुएट एड ओन प्रोग्राम पूरा कर चुके छात्रों के लिए हि ० प्र ० कौशल विकास निगम एवं फोकल स्किल के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। महाविद्यालय के नोडल ऑफिसर डॉ संजय शर्मा ने बताया कि इस ड्राइव में महाविद्यालय के 16 छात्रों का चयन हुआ। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में चल रहे सोशल मीडिया मार्केटिंग के कोर्स में से के० वी ० ग्रुप चंडीगढ़ द्वारा आकृत ढडवाल, विजय कुमार, गरिमा महाजन, गर्वित अरोड़ा, अक्षिता, अमिता चौहान, भृगु पठानिया, अर्षी ठाकुर, मानसी, सलोनी सूद, सोनाली कपूर, विशाल राणा, तृषा शर्मा, तानिया, अंजनी भरत, पंकज कुमार, अथर्व ठाकुर इन विद्यर्थियों का चयन हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीवन कटोच ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार के प्लेसमेंट ड्राइव चलाकर विद्यार्थियों कि प्लेसमेंट करवाए जाने के प्रयास भविष्य में भी किया जायेगा साथ ही कोर्स करवाने वाले प्रशिक्षक गीतांजलि थापा, शिखा व्यास, शालवी गौतम, अनमोल गर्ग, राकेश राणा को बधाई दी और भविष्य में भी निरंतर प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय में चल रहे इस कोर्स की परीक्षा तिथि 20 से 27 जुलाई तय की गई है। इसके अंतर्गत छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त करने को मौका मिलेगा।