नूरपुर, इंदौरा,फतेहपुर और ज्वाली के ठेकेदारों ने एक्सियन विकास ठाकुर के माध्यम से सरकार ज्ञापन में सरकार के प्रति किया रोष व्यक्त
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। विद्युत ठेकेदार संघ नूरपुर ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर वरिष्ठ अधिशासी अभियंता को मांग पत्र सौंपा। संघ ने नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर व इंदौरा में भी अपनी मांग को लेकर अधिशासी अभियंताओं को मांग पत्र सौंपा। नूरपुर में वरिष्ठ अधिशासी अभियंता को मांग पत्र सौंपने के बाद संघ के अध्यक्ष रविंद्र समकड़िया ने पर बताया कि विद्युत ठेकेदारों द्वारा वर्तमान में तय किए गए थोक मूल्य पर थोड़ा बहुत सामान की सप्लाई करना संभव नहीं है, अत: इस प्रक्रिया को तुरंत बंद करके पुरानी प्रक्रिया बहाल की जाए। संघ ने लेवर रेट 1000 जमा जीएसटी करने की मांग की तथा हर साल लेवर रेट में 5 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की। उन्होंने विद्युत ठेकेदारों के बिलों का जल्द भुगतान करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 5-6 महीने बीत जाने के बाद ही ठेकेदारों के बिलों का भुगतान हो रहा है, जिससे ठेकेदार वर्ग को आर्थिक नुक्सान हो रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को पांच लाख रुपये तक का टेंडर लगाने की शक्तियां प्रदान करने की मांग की। नूरपुर मंडल के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर ने बताया कि संघ के मांग पत्र को बोर्ड के आला अधिकारियों को भेज दिया गया है।