भारत-विंडीज टेस्ट सीरीज आज से, शाम 7:30 बजे से मुकाबला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

रोसेउ। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। बुधवार को कैरेबियन देश डोमिनिका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच रोसेउ के विंडसर पार्क पर खेला जाएगा। इस मैदान पर छह साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही यहां पहला टेस्ट खेला गया था। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। उसके बाद हुए सभी मैचों के नतीजे निकले हैं। विंडसर पार्क भले ही कैरेबियन देश में है, लेकिन यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड के नाम यहां दो टेस्ट में 20 विकेट हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर देवेंद्र बिशू और तीसरे नंबर पर नाथन लायन हैं। यानी एक बात तो साफ है कि पिच में स्पिनर के लिए मदद देखने को मिलेगी। इस मैदान पर आज तक टेस्ट में कभी 400 का स्कोर नहीं बना है। इसलिए बल्लेबाजों से शायद ही बड़े स्कोर देखने को मिले।

वेस्टइंडीज टीम— क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन।

टीम इंडिया— रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *