पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, श्रीलंका में होगा भारत-पाक का मुकाबला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नई दिल्ली। एशिया कप को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ये फैसला बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पीसीबी के नए चीफ जका अशरफ के बीच हुई बैठक में लिया गया है। अरुण धूमल ने बताया कि जय शाह ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया और यह निश्चित रूप से चल रहा है जैसा कि पहले चर्चा की गई थी। पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे, इसके बाद श्रीलंका में 9 मैच होंगे, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान दोनों मैच शामिल होंगे और यदि दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो तीसरा गेम भी वहीं खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना है। इसमें 6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान सिर्फ चार मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका के दांबुला में होगा। इस बार एशिया कप 50 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जाएगा।

एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें भाग लेने जा रही हैं। भारत, नेपाल और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में खेलेंगे। दोनों ग्रुप में से दो-दो टीमें सुपर4 में पहुंचेगी। इसके बाद सुपर4 राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *