आवाज ए हिमाचल
कोटला। विधानसभा ज्वाली के अंतर्गत आने बाला कोटला बेल्ट क्षेत्र के उपतहसील कार्यलय में नायब तहसीलदार की नियुक्ति करने पर स्थानीय वासियों में खुशी की लहर है। उन्होंने मंत्री चन्द्र कुमार व पूर्व विधायक व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती का धन्यवाद किया है। कांग्रेस के बरिष्ठ नेता प्रदीप वर्मा ने बताया कि मई माह से नायब तहसीलदार का पद कोटला में खाली चल रहा था जिस से क्षेत्र की 17 पंचायतों के वाशिंदों को रेवेन्यू के कार्यों सबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और लोगों की इस मांग को प्रमुखतः से हमने अपने नेता चन्द्र कुमार, नीरज भारती के समक्ष उठाया और आज उन्ही के माध्यम से कोटला में नायब तहसीलदार का पद भरा गया है और जल्द ही लोगों को कोटला में रेवेन्यू की सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में विधायक नीरज भारती ने इस उप तहसील कार्यलय की सौगात स्थानीय जनता को दी थी पर दुख का विषय है पूर्व भाजपा सरकार इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए एक रुपया भी खर्च नही कर पाई जिस से लोगों को समझ जाना चाहिए कि भाजपा विकास के नाम पर लोगों को सिर्फ और सिर्फ ठगती है।
उनका मुख्य कार्य सिर्फ लोगों को गुमराह करना ओर जातिवाद के नाम पर राजनीति करना है। आने वाले समय में चन्द्र कुमार के आशीर्वाद से उप तहसील भवन का निर्माण करवाया जाएगा। उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं अखिल रैना, जीतू धीमान, बल्लू ठाकुर, गुलशन ,सुनील भलाड़ू, विक्की कौशल, सोनू धीमान, सहिल मेहरा, सोनू भारद्वाज इत्यादि ने नायब तहसीलदार की तैनाती के लिए चन्द्र कुमार व नीरज भारती का धन्यावद किया।