सोलन में फटा बादल, आधी रात बरसी तबाही से दबीं इमारतें

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सोलन। जिला सोलन में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। सोमवार और मंगलवार की मध्य रात करीब 2:00 बजे शामती के समीप बादल फटने से दो बिल्डिंग मलबे के नीचे दब गई हैं। विशालकाय चट्टान के साथ-साथ मलवा आने से पूरा रास्ता धंस गया है व राजगढ़ रोड सोलन से आने-जाने की आवाजाही बिल्कुल ठप हो गई है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन को दी, जिसके बाद जेसीबी मशीन से मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया है। बता जा रहा है कि पहाड़ी दरकने से आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई हैं, जिसे देखते हुए एहतियातन लोगों ने शामती बाजार खाली दिया है व परिजनों ने रिश्तदारों के घर पनाह ले ली है। जिला में भारी वर्षा के कारण अब तक लगभग 77.50 करोड़ का नुकसान हो चुका है। जि़ला में लोक निर्माण विभाग के 158 विभिन्न मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने कहा कि भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 05 शिमला-परवाणू पर अनेक स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि महत्वपूर्ण राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए सभी एहतियाती उपाय अपनाए जाएं। उन्होंने कहा कि सोलन से हरियाणा के पंचकूला जि़ला से होकर बद्दी-नालागढ़ के लिए जाने वाला राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *