आवाज ए हिमाचल
नादौन । हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों में हो रही भारी बारिश के कारण जनसामान्य का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है, क्योंकि आफत भरी बरसात में चारों तरफ से तबाही की तस्वीरें ही सामने आ रही है, जिसमें विभागीय लापरवाही भी जगजाहिर हो रही है। इसी क्रम में खंड नादौन की ग्राम पंचायत दंगड़ी के अंतर्गत आने वाले तरकेड़ी नामक गांव के किसानों बलदेव राज और प्रकाश चंद के खेत भी पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही की वजह से बह गए। किसानों ने बताया कि विगत वर्ष विभाग के द्वारा भूम्पल-तरकेड़ी-मंझेली-पनसाई सड़क मार्ग पर सड़क को ऊंचा किया, परंतु उचित तकनीक के अभाव में विभाग ने पूर्वानुमान को समझे विना खेतों के बीचों-बीच तक ही सड़क को ऊंचा किया और मध्य का स्थान नीचे होने के कारण सड़क का पानी नाले की तरफ न जाकर खेतों की तरफ बहने लगा। अभी तक कोई भारी बारिश न होने की वजह से खेत सुरक्षित थे, परंतु पिछले 3-4 दिनों से भारी बारिश होते ही विभाग के द्वारा की गई लापरवाही की पोल खुल गई और किसानों के खेत बह गए, जिससे किसान अत्यन्त चिंतित है। किसानों का कहना है कि विभाग की यह कैसी इंजीनियरिंग है? जिसमें वे पूर्वानुमान भी नहीं लगा सके।
इसके अतिरिक्त पूरी सड़क पर कहीं भी सुव्यवस्थित नालियों की व्यवस्था नहीं है और सारा पानी खेतों की ओर बहता है। जब विभागके सदस्य सड़क बनाने हेतु आते है, तब बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, परंतु उनके कार्य की रूपरेखा व्यवस्थित न होने की वजह से लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। किसानों ने विभाग और मुख्यमंत्री से अपील की है कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि उनके खेत और सड़क दोनों ही सुरक्षित रहें।