आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने घुमारवीं के विभिन्न स्थानों का बरसात से हुए नुकसान का जायजा उपमण्डल अधिकारी गौरव चौधरी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लिया। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को बरसात से सडकों के नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए तथा बंद पडी सडकों से भूसंख्लन के मलबे को उठाने तथा सडकों को अति शीघ्र खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने विधुत विभाग को गांव की तथा शहर की विधुत सप्लाई को अति शीघ्र बहाल करने के आदेश दिए तथा राजस्व विभाग के पटवारियों को निर्देश दिए की गांव -गांव मे जाकर बरसात से हुए नुकसान का जायजा लें तथा रिपोर्ट तैयार करें। ताकि उन लोगो को आर्थिक सहायता दी जा सके। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति को बहाल करें।
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली को ठीक कर रहे है ताकि लोगो बिजली की आपुर्ति बहाल की जा सके। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी विभाग की जे सी बी तथा डोजर के साथ बंद सडकों को बहाल कर रहे है ताकि लोगो को यातायात की सुविधा मिल सके, उन्होने लोगो से अपील की है कि वह भारी बरसात के चलते नदी- नालों के नजदीक ना जाएं।