आवाज़ ए हिमाचल
नगरोटा सूरियां। पौंग झील में दो दिन की बारिश के चलते पौंग झील की सहायक नदियां देहर खड्डए गज खड्डए बन्डेर खड्डए मीनू खड्ड व व्यास नदियां उफान पर रहीं जिसके चलते पौंग झील में दो दिन में चार फीट पानी का स्तर बढ़ा है तथा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मौजूदा समय में पौंग झील में जलस्तर 1338.87 फीट है तथा वर्ष 2022 में जल स्तर 1301.02फीट था। इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 37.85 फीट ज्यादा पानी है।
पौंग बांध में 1410 फीट तक पानी जमा किया जा सकता है, परंतु 1390 फीट तक जलस्तर पहुंचने पर पानी को छोडऩे शुरू कर दिया जाता है। जानकारी अनुसार रविवार को बीबीएमबी द्वारा झील की सीमा के साथ लगती सहायक नदी, नालों से 19290 क्यूसिक पानी की आमद आंकी गई है, जबकि गत वर्ष आज के दिन 1722 क्यूसिक पानी की आमद थी। इस लिहाज से गत वर्ष की तुलना में आज दिन तक 7468 क्यूसिक अधिक मात्रा में झील में पानी की आमद हुई है। वर्ष 1972 में पौंग बांध निर्माण के कारण पौंग झील अस्तित्व में आई थी तथा शुरू-शुरू में झील में 1410 फीट तक पानी भरा जाता था, लेकिन बाद में 1390 फीट तक ही पानी भरा जाता है। पौंग बांध का निर्माण मिट्टी से हुआ है, जिस कारण अब 1390 फीट तक ही पानी भरा जाता है।