आवाज़ ए हिमाचल
गगल। भारी बरसात के चलते इलाके की सभी खड्डें भारी उफान पर हैं। रविवार सुबह गांव सनौरां का 48 वर्षीय व्यक्ति रणजीत सिंह उस समय मांझी खड्ड में बह गया, जब वह एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में लकड़ी डालने गया था। जैसे ही रणजीत सिंह अंतिम संस्कार में मृतक को लकड़ी डालकर जैसे ही हाथ धोने लगा और अचानक पांव फिसल जाने से वह पानी में गिर गया। पानी के तेज बहाव में बह गया। गगल पुलिस की टीम थाना प्रभारी केसर सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गई।
थाना प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि लापता बहे व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चला है। घटना के बारे नियंत्रण कक्ष को सूचित कर दिया गया है। उधर, सनौरां पंचायत प्रधान सुनीता देवी ने बताया कि रंजीत कुमार जो पहले होमगार्ड का जवान होता था, परंतु अब घर में ही मेहनत मजदूरी करता था। खड्ड में बहे रणजीत की ग्रामीणों द्वारा तलाश की जा रही है।