आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में रेड अलर्ट के बीच बारिश ने 52 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में मनाली में सबसे ज्यादा 131.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। 1971 के बाद मनाली में पहली बार इतनी ज्यादा बारिश हुई है। इससे पहले 1971 में 105.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। वहीं सोलन जिला में 17 जुलाई, 2017 को 105 मिलीमीटर बारिश एक दिन में हुई थी। इस बार यहां पर 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं बिलासपुर जिला में 2013 के बाद 244 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सिरमौर जिला के संगड़ाह में सन 2006 के बाद 180 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा कांगड़ा के देहरा-गोपीपुर में 2014 के बाद 174 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बिलासपुर जिला के काहू में 2004 का रिकार्ड तोड़ते हुए 171.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कांगड़ा के घमरूर में 2006 के बाद सबसे ज्यादा 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। हमीरपुर के नादौन में भी 2006 के बाद सबसे ज्यादा 160.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। हिमाचल में बारिश के रेड अलर्ट के बीच रविवार को दिनभर मूसलाधार बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश ऊना में 23 सेंटीमीटर बारिश हुई है।