आवाज ए हिमाचल
अमित ठाकुर, परवाणु। विश्व धरोहर रेल मार्ग इन दिनों बरसात से हो रही तबाही के चलते सुर्खियों में है ऐसा ही नजारा फिर एक बार कोटी स्टेशन के समीप कालका शिमला जाने वाली रेल कार के दो पहिये डिरेल हो गए जिस कारण रेल कार में बैठे यात्रीयों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी में बताया जा रहा है की यह रेलकार शिमला से कालका की और आरही थी तभी लगभग 4:35 के करीब यह रेलकार भारी बरसात व रेल लाइने पर आई भारी फिसलन के कारण रेल कार के चक्के पटरी से निचे उतर गए, इस दौरान गनीमत रही की किसी प्रकार की मानव हानि नहीं हुई व सभी यात्री सुरक्षित रहे।
खबर लिखे जाने तक रेलकार को ठीक कर मामले की पुष्टि कोटी रेलवे स्टेशन मास्टर राम रतन ने की और बताया की रेलवे के तकनिकी विभाग की टीम को सुचना कर बुला लिया गया है।