हिमाचल प्रदेश पेंशनर वेलफेयर एसोशिएन खण्ड शाहपुर की बैठक संपन्न

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

शाहपुर कोहली, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश पेंशनर वेलफेयर एसोशिएन खण्ड शाहपुर की बैठक शनिवार को प्रदेश उपप्रधान एवं जिला कांगड़ा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में वीआरसी हाल शाहपुर मै सम्पन्न हुई, जिसमें लगभग 100 पेंशनरज ने भाग लिया। बैठक में सेवा निवृत्त कर्मचारियों के भिन्न-भिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा संघ की ज्वलन्त मांगों को सरकार के समक्षू रखने की सहमति प्रकट की गई। शाहपुर खंड महासचिव चंडी दत्त शर्मा ने बताया कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति की समय अवधि के अनुसार तीन श्रेणियों में सैद्धान्तिक रूप से मानकर उनके सेवानिवृत्त लाभ को सरकार से दिलाने की मांग दोहराई गई। पहली श्रेणी में एक जनवरी 2006 से पूर्व सेवानिवृत कर्मचारी दूसरी श्रेणी में एक जनवरी 2006 से 31दिसंबर 2015 के बीच सेवा निवृत्त कर्मचारी तथा तीसरी श्रेणी में एक जनवरी 2016 के बाद सेवा निवृत्त कर्मचारी उस दायरे में आते हैं। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2016 के बाद सेवा निवृत कर्मचारियों के सभी प्रकार बकाया राशि लंबित पड़ी है।

बैठक में सभी कर्मचारियों की बकाया राशि अविलंब दिये जाने की पुरजोर मांग की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में अब तक देय, डी ए की किश्तों को एकमुश्त देने की मांग सदस्यों द्वारा उठाई गई। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान सेठ राम, जिला मुख्य सलाहकार प्रभात चौधरी कल्याण ठाकुर, श्रुतिपाल शर्मा, राधे श्याम मिश्रा, राजेश राणा, जगदीश गुप्ता, सतीश गुप्ता, श्री राम आदर्श शर्मा व ब्लॉक महासचिव चण्डीदत्त शर्मा सहित अन्य सेवानिवृत कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में जो मुख्य मांगे रही उनमें कहा गया कि 1-1-2016 से लेकर फ़रवरी 2022 तक जो पेन्शनरज सेवा निवृत्त हुए हैं उनके पेंशन का निदान किया जाये। 31 दिसंबर 2015 से पहले के पेंशनर को 50 प्रतिशत और 30प्रतिशत पे मैट्रिक्स के हिसाब से पेन्शन का भुगतान किया जाये। डी ए की दो देश किश्तों का भुगतान अविलंब किया जाये। निर्धारित चिकित्सा भत्ते को 400/- से बढ़ाकर दो हजार रूप्ए किया जाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *