परवाणू में पिछले छः महीने से लटके पडे़ है जरुरी काम

Spread the love

अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय न होने से छः महीने से पेंडिंग है जरुरी काम

 

आवाज ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर, परवाणू। नगर परिषद परवाणू में पिछले आठ महीनो से लंबित अविश्वास प्रस्ताव के चलते परवाणू में रुके हुए विकास कार्यो को लेकर पार्षद अब मुखर होने लगे है। शुक्रवार को परवाणू में आयोजित पत्रकार वार्ता में परवाणू के तीन पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लंबित रहने से परवाणू के विकास कार्य रुकने पर अपनी चिंता जाहिर की है। पार्षदों का कहना है की पिछले छः महीनो से हाउस की मीटिंग तक नहीं हो पाई है, जिसके चलते काम ठप्प होने से लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से जल्द इस अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई करने की अपील की है। शुक्रवार को परवाणू के तीन पार्षदों ठाकुर दास शर्मा, लखविंदर सिंह व चन्द्रावती देवी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की परवाणू में पिछले छः माह से प्रॉपर्टी टैक्स का मामला लंबित है। लोगो को बिल नहीं भेजे जा रहे है। लोगो को बिल किस आधार पर भेजे जाने है, यह ही तय नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा पहले कोरोना काल के चलते व अब अविश्वास प्रस्ताव लंबित रहने से वार्ड कमेटियो का गठन नहीं हो पा रहा है।

पार्षदों का कहना है की हिमुडा के पास औद्योगिक सड़को के विकास के लिए लगभग 10 करोड़ का फण्ड आया हुआ है। इन सड़को का निर्माण तभी संभव हो पाएगा यदि हाउस की मीटिंग में इन सडको को हिमुडा को ट्रान्सफर किया जाएगा। यदि जल्द ऐसा न किया गया तो यह फण्ड लेप्स भी हो सकता है। उन्होंने कहा की आईएचएसआईडीपी के अंतर्गत सेक्टर 4 में बने मकानों को जरूरतमंद लोगो को दिए जाने का मामला भी अधर में लटका हुआ है। मकान उपलब्ध होने के बावजूद लोगो को इनका फायदा नहीं मिल रहा है।

 

पार्षदों का कहना है की यह सभी काम परवाणू के लिए बहुत जरुरी है, लेकिन जब तक अविश्वास प्रस्ताव का मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक हाउस की मीटिंग होना संभव नहीं है। अतः सरकार व प्रशासन से निवेदन है की अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *