आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नया चीफ सिलेक्टर के पद पर पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की नियुक्ति हुई है। अजीत अगरकर बतौर चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा की जगह लेंगे। अजीत अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने के लिए बीसीसीआई ने सैलरी में भी इजाफा किया है। अजीत अगरकर का चीफ सिलेक्टर बनना लगभग तय ही था। पिछली बार जब चेतन शर्मा को दोबारा चीफ सिलेक्टर बनाया गया था, तब भी अजीत अगरकर रेस में शामिल थे। हालांकि तब चेतन शर्मा बाजी मारने में कामयाब रहे थे, लेकिन चेतन शर्मा का एक स्टिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, इस वजह से उन्हें चीफ सिलेक्टर का पद छोडऩा पड़ा। पिछले कुछ महीनों से चीफ सिलेक्टर का पद खाली था। अब इस पद पर अजीत अगरकर को चुना गया है। ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि सिलेक्टर की सैलरी कम होने की वजह से कोई बड़ा खिलाड़ी इस पद पर अप्लाई नहीं करना चाहता। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की ओर से चीफ सिलेक्टर की सैलरी में इजाफा किया गया है। बतौर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को बीसीसीआई की ओर से एक करोड़ रुपए सलाना
मिलेंगे।