गगल एयरपोर्ट के विस्तार को अब होगा खसरा नंबरों का मिलान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए अब अगले चरण में मास्टर प्लान के खसरा नंबरों का मिलान किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एक सर्वेयर भी बिठाया जाएगा। इस दौरान हवाई अड्डे के लिए तैयार प्लान की अलाइनमेंट से लेकर सेंटर लाइन तक हर पहलू को देखा जाएगा। कितनी भूमि चाहिए और सेंटर लाइन से किस साइड, कितनी भूमि अधिकृत की जाएगी, ऐसे सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर उसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सुरक्षा व पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए प्रयास तेज हो गए हैं।

इसी कड़ी में अब यहां एक सर्वेयर भी बिठाया जाएगा। हवाई पट्टी की सेंटर लाइन से लेकर हर बारीकी को कागजों के साथ-साथ ग्राउंड पर उतारने के लिए तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए काम चल रहा है। ऐसे में अब जमीन पर सभी खसरा नंबर को देखकर भूमि को समतल करने से लेकर उसके तहत आने वाले भवन, पेड़-पौधों सहित खड्डों, नालों व अन्य सभी तरह की वस्तुओं का मिलान किया जाएगा, ताकि मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने के लिए भूमि अधिगृहण के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो और वेवजह किसी को परेशान भी न किया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *