बीबीएन , 26 जनवरी ,कविता शांति गौतम :
वर्षा के कारण बद्दी क्षेत्र के कई हिस्सों में जलभराव एवं सड़कों की स्थिति खराब होने से यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ स्थानों पर यातायात जाम की स्थिति भी देखने को मिली।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बद्दी पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस कर्मी प्रमुख मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहकर यातायात को सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बद्दी पुलिस के डीएसपी योगराज चंदेल ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अनावश्यक रूप से सड़क पर वाहन न रोकें और सिंगल लेन में ही वाहन चलाएं, जिससे जाम की स्थिति से बचा जा सके।