जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कांगड़ा, सिरमौर (आयुष)कॊ योग गाईड्स ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

 

आवाज हिमाचल

कांगड़ा। राज्य योग गाईड्स फाउंडेशन जिला योग गाईड्स (आयुष विभाग) का समूह राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवम प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र, संगठन मन्त्री उद्यालक शर्मा एवम जिलाध्यक्ष अलका रानी, प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महिला, पुरुष योग गाईड्स की समयावधि, वेतन बढ़ाने तथा स्थाई नीति बनाने हेतु अपनी समस्या रूपी अनुरोध पत्र लेकर आयुर्वेदिक जिला अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला और सिरमौर क़े राजन सिँह से मिला। योग गाईड्स के अनुसार आयुर्वेदिक स्वास्थ्य विभाग में गत वर्ष से चयनित योग गाईड्स और आमजनमानस के कथनानुसार योग और आयुर्वेद का वर्तमान में काफी जगह प्रचार प्रसार एवम उसके प्रति रुझान बढ़ा है़ अतः योग गाईड्स की समयावधि और मानदेय भी बढ़ाया जाए उन्होंने आसाम हरियाणा आदि अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा वहां पर जो आयुष विभाग द्वारा योग गाईड्स नियुक्त हैं उनके एवज में हमारा वेतन उनके आधे से भी काफी कम है़ अतः महिला पुरुष योग गाईड्स की समय और वेतन विसंगतियों कॊ दूर करने एवम भविष्य हेतु स्थाई नीति के निर्धारण में भी सहयोग देने का निवेदन किया।

 

इस अवसर पर स्थानीय जिला कांगड़ा के योग गाइड्स अंजू, अमिता, अनुराधा, बंदना, संगीता, डॉ ममतागौरा, रिम्पी शर्मा, आशा, राजेंदर, सुमनजीत धीमान, सिरमौर जिला के चमेल राणा, अनिल चौहान, अमित, प्रदीप, विनोद, मोक्षीका पुण्डीर, चित्रा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *