33 से अधिक कर्मियों ने किया रक्तदान
आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। निकटवर्ती औधोगिक नगर झाड़माजरी के बायोजेनेटिक फार्मा उधोग में समाईलेक्ष ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा सोमवार को 12 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे करीब 33 से अधिक कामगारों ने रक्तदान किया।शिविर का शुभारंभ समाईलेक्ष ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एम बी गोयल ने किया। गोयल ने रक्तदाताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा की कंपनी सी एस आर योजना के तहत अनेकों कार्यों को अंजाम देती है।और एक साल में कम से कम दो रक्तदान शिविर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान को उन्होंने पुनीत कार्य कहा। शिविर में ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोरेज सेंटर चंडीगढ़ की करीब डेढ़ दर्जन कर्मियों की टीम ने डाक्टर रोहली अग्रवाल के नेतृत्व की टीम में यह रक्त एकत्रित किया गया। रोहली अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं से आह्वान किया कि वह अपना रक्त प्रत्येक 3 माह बाद रक्तदान कर सकते हैं अपने रक्त के प्रति जागरूक होना चाहिए। यह दान किया गया एक व्यक्ति द्वारा रक्त चार लोगो के काम आता है।
इस अवसर पर बी एस ठाकुर, बीड़ी सी सदस्य सुदामा, वीरेंद्र, बालमोहन शर्मा, अरुण, चंदन, देवराज, सन्नी कुमार, पुनीत, मनोहर लाल, अजय, अवास ,भावेश, तेज सिंह, शेखर, क्षजवाहर लाल, ज्ञानी, सुमित, रणबीर सिंह, सुमित कुमार, मनीष कुमार, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।