HRTC की एसी बसों में सफर 15 फीसदी सस्ता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

हमीरपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम की एसी बसों का किराया कम हो गया है। निगम ने अपनी एसी बसों के किराए में करीब 15 फीसदी कटौती की है। ऐसे में यात्री अब निगम की ऑर्डनरी बसों के किराए से महज पांच फीसदी अधिक पैसे देकर एसी बसों में सफर कर सकेंगें। निगम की एसी बसों का किराया कम होने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है। निगम भी कंडक्टरों की मशीनों को अपडेट करने में लगा हुआ, ताकि यात्रियों से नए किराए के मुताबिक टिकट काटा जा सके। प्रदेश के यात्री निगम की करीब चार दर्जन से अधिक एसी बसों में कम किराए का लाभ उठा सकेंगें। प्रदेश के विभिन्न डिपुओं में करीब 50 एसी बसें वर्तमान में चल रही हैं। यात्रियों को अब हमीरपुर से चंडीगढ़ का एसी बस का किराया 383 रुपए लगेगा, जबकि पहले हमीरपुर से चंडीगढ़ का किराया 450 रुपए बनता था।

यही नहीं ऑर्डनरी बस का हमीरपुर से चंडीगढ़ का 365 रुपए किराया बनता है। ऐसे में यात्रियों के किराए में 67 रुपए की कमी आई है। इसी तरह हमीरपुर से अमृतसर एसी बस का किराया अब 382 रुपए लगेगा, जबकि पहले हमीरपुर से अमृतसर एसी बस का किराया 450 रुपए लिया जाता था। जबकि ऑर्डनरी बस का 365 रुपए किराया बनता है। यहां भी यात्रियों का 67 रुपए किराया कम लगेगा। प्रदेश के डिपुओं में दौड़ रही एसी बसों का किराया रविवार से कम हो गया है। एचआरटीसी के हमीरपुर में उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने बताया कि निगम ने रविवार से अपनी सभी एसी बसों के किराए में 15 फीसदी तक कटौती कर दी है। एसी बसों में यात्रियों से ऑर्डनरी बसों के किराए से पांच फीसदी जीएसटी अधिक वसूला जाएगा। एसी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए यह कदम निगम प्रबंधन ने उठाया है, ताकि निगम का घाटा कुछ हद तक कम हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *