मुंशी के सिर हाथ व टांगो में आई चोटें, परवाणु थाना में मामला दर्ज
आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणु। पुलिस थाना परवाणु के अंतर्गत मारपीट का एक मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत कर्ता ने बताया कि रविवार को ज्यादा बारिश होने के कारण इनके क्रैशर से कुछ मलवा मेन रोड भोजनगर से मल्ला पर चला गया। करीब 6.00 प्रात: बजे एक बस क्रैशर के ऊपर से गुजरी तो क्रैशर का मलवा सड़क पर चला गया है जिससे रोड़ बंद हो गया है। उस पर यह अपनी जेसीबी मशीन लेकर सड़क में गया और इसने बस को चेन से बांधकर खींच लिया। मौका पर स्थानीय व्यक्ति जिसका नाम रणजीत बताया गया है वह इसके साथ गाली गलौच करने लगा और कहने लगा कि तुम्हारे क्रैशर का मलवा मेरे खेतों व जमीन में जा रहा है। इसी समय रणजीत ने पत्थर उठाकर जेसीबी मशीन के शीशे में मारा जिससे जेसीबी का शीशा टूट गया और यह मशीन लेकर क्रैशर की ओर वापिस आ गया।
शिकायतकर्ता ने बताया की समय लगभग करीब 9.00 बजे प्रात: स्थानीय निवासी रणजीत क्रैशर पर हाथ में डंडा लेकर आया और क्रैशर के मुंशी बारे पूछने लगा और सीधा क्रैशर के मुंशी विनय के कमरे में जाकर कहने लगा कि जो इसके खेत में मलवा गिरा है उसका नुकसान कौन भरेगा। शिकायतकर्ता ने बताया की वह मुंशी विनय के साथ डंडे से मारपीट करने लगा । इस मारपीट से उसे सिर, बांए हाथ की ऊंगली व दाहिनी टांग में चोटें आई है इसके अलावा इसने डंडा मारकर मोबाईल फोन को भी नुकसान पहुंचाया है।
उधर, मामले की पुष्टि थाना प्रभारी हंसराज रूंगटा ने की और बताया की मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।