सचिव पद पर राजेश गुप्ता, अरुण अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की मिली जिम्मेवारी
आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। लायंस क्लब परवाणू कालका क्लब के सदस्यों द्वारा पिंजौर के रजत होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें क्लब के अध्यक्ष पद पर राजीव अग्रवाल, सचिव पद पर राजेश गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष पद पर अरुण अग्रवाल को सर्वसम्मति से चुना गया। इसके अलावा फर्स्ट वॉयस डिस्ट्रिक गवर्नर लॉयन विनीत गोयल, ज़ोन चेयर पर्सन लॉयन विकास सेठ एवं चेयरपरसन एनवायरमेंट प्रोजेक्ट्स पद पर पवन शर्मा के मनोनीत होने पर क्लब के सदस्यों द्वारा ख़ुशी जाहिर की गई। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन विकास सेठ ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और उन्होंने कहा कि नवनियुक्त कार्यकारिणी क्लब को सेवा के माध्यम से और आगे लेकर जाएगी ऐसी मुझे आशा हैं और फर्स्ट वॉयस डिस्ट्रिक गवर्नर लॉयन विनीत गोयल ने नयी टीम को बधाईयां दी एवं कहा कि नई टीम समाज सेवा हेतु कार्य करके परवाणू कालका क्लब को नए आयाम देंगे, ऐसी आशा हैं।
नव नियुक्त क्लब अध्यक्ष लॉयन राजीव अग्रवाल ने कहा कि, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि जो कार्यभार मुझे दिया गया है, उसका निर्वहन पुरे जोश-खरोश के साथ ईमानदारी से पूरी टीम के साथ मिलकर करूँगा। उन्होंने लायंस क्लब के सभी साथियों का क्लब की नए कार्यकारिणी चुने जाने हेतु आभार व्यक्त किया। सभी लॉयन सदस्यों ने क्लब के आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की एवं विस्तृत रूप से उन कार्यों को किर्यान्वयन करने हेतु चर्चा की। इस अवसर पर क्लब के फर्स्ट वॉयस डिस्ट्रिक गवर्नर लॉयन विनीत गोयल, ज़ोन चैयरमैन लॉयन विकास सेठ, चेयरपरसन एनवायरमेंट प्रोजेक्ट्स पवन शर्मा, लॉयन अरुण अग्रवाल, लॉयन कृष्ण डोडा, लॉयन राजेश गुप्ता, लॉयन अच्छे लाल एवं नवनियुक्त सदस्य लॉयन सुभाष सहित अन्य लॉयन साथी उपस्थित रहें।