आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। शाहपुर के साथ लगते हटली का बेटा अंकुश केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर बन गया है। हटली के गांव कुलिहाड के रहने वाले अंकुश ने शुक्रवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर परीक्षण केंद्र में अपनी ट्रेनिग पूरी कर शपथ ली।इस दौरान उनके पिता मदन लाल व माता कमला देवी की मौजूदगी में अंकुश को सब इंस्पेक्टर के स्टार लगाए गए। 20 मई 1995 को जन्मे अंकुश की प्रारंभिक पढाई केंद्रीय विद्यालय भनाला में हुई है,जबकि उन्होंने बद्दी युनिवर्सटी से बीटेक की है। अंकुश 2019 एसएससी सीपीओ परीक्षा पास कर सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुए थे।
उन्होंने तमिलनाडु के कोयंबटूर परीक्षण केंद्र में 48 सप्ताह का प्रशिक्षण लेकर शपथ ग्रहण की। अंकुश के पिता मदन लाल बीएसएफ में इसी पद पर है, जबकि माता गृहणी है। अंकुश के एक भाई राकेश कुमार है। अंकुश की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।