पटवारी ने कहा तहसीलदार ने कार्यालय में बुलाकर किया अभद्र व्यवहार
आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। नालागढ़ में जमीनों की रजिस्ट्री से लेकर इंतकाल की एवज में पटवारियों पर पैसा वसूली का दबाव बनाया जा रहा है। जिसका खुलासा नालागढ़ पटवार सर्कल में तैनात एक पटवारी ने किया है। पटवारी ने नालागढ़ की तहसीलदार निशा आजाद से तंग आकर उपायुक्त सोलन को एक शिकायत पत्र भेजा है जिसमें तहसीलदार के द्वारा इंतकाल की एवज में पैसा लेने का दबाव व अभद्र भाषा का प्रयोग कर बतमीजी का भी गंभीर आरोप लगाया है। जबकि शिकायत की एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह को भेज राहत की गुहार लगाई है। शिकायत में कहा कि 26 जून को तहसीलदार निशा आजाद ने मुझे 22 से 25 जून के बीच हुए इंतकाल की रिकॉर्ड लेकर अपने कार्यालय में बुलाया क्योकिं इस दौरान वह छुट्टी पर थी तो नायब तहसीलदार बद्दी के पास अतिरिक्त चार्ज था और इस बीच रूटीन के अनुसार एक से दो इंतकाल हुए। जब वह इंतकाल लेकर तहसीलदार के पास गया तो इंतकाल देखकर भड़क गई और कहने लगी कि ये इंतकाल कैसे कर दिए उसकी हिम्मत कैसे हुई। जिसके बाद मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और सारा रिकॉर्ड मेरे उपर फैंक दिया। जब इस बारे में तहसीलदार नालागढ़ निशा आजाद से बात करनी चाही तो कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया। जबकि उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है इसमें हर तथ्य की निष्पक्षता से जांच की जाएगी।