आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में सत्र 2023-24 के लिए कला स्नातक,वाणिज्य स्नातक, विज्ञान स्नातक, (बी.ए, बीकॉम, बीएससी) प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य राकेश पठानिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की वेबसाइट http://www.gcshahpur.ac.in में लिंक के माध्यम से 30 जून से 8 जुलाई तक प्रवेश हेतु आवेदन जमा किए जा सकते हैं। 9 जुलाई 2023 को प्रथम वरीयता सूची महाविद्यालय के सूचना पट्ट एवं महाविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश शुल्क दिनांक 10 जुलाई से 12 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाना होगा। प्रवेश प्रक्रिया से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए 88944-95844 श्याम चौधरी, 98058-64423 सुनील कुमार से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धी नियमों में बदलाव की जानकारी हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट को निरन्तर देखते रहें।