आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धारकंडी। धारकंडी के राजकीय महाविद्यालय रिडकमार में शैक्षणिक सत्र 2023 -24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 30 जून से शुरू हो रही है। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने बताया कि जो विद्यार्थी बीए प्रथम और द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेना चाहते हैं वे विद्यार्थी 30 जून, 2023 से लेकर 08 जुलाई, 2023 तक प्रवेश फार्म भर सकते हैं। बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया की पहली मैरिट सूची 08 जुलाई, 2023 व दूसरी मैरिट सूची 12 जुलाई, 2023 को महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया की अधिक जानकारी, महाविद्यालय की विवरण – पुस्तिका (Prospectus) से प्राप्त की जा सकती है।
इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय रिडकमार में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और प्रोस्पैक्टस ले सकते हैं।ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 जुलाई तक चलेगी। 18 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। रिडकमार कॉलेज के आफ़ोसिएटिंग प्राचार्य डाॅ. विश्वजीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्यां रजिस्ट्रेशन कर दाखिला लें नजदीक आपके अपने क्षेत्र में इस सुविधा का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए छात्र रिडकमार महाविद्यालय की एडमिशन टीम से संपर्क कर सकते हैं।
प्रवेश के लिए जरुरी दस्तावेज
- 12वीं का प्रमाण पत्र
- 10वीं परीक्षा की मूल अंक तालिका (जन्मतिथि प्रमाणन के लिए)
ये दस्तावेज भी देने होंगे।
- आरक्षण का लाभ लेने के लिए प्रमाण पत्र (SC/ST/)
- लड़कियों के लिए हिमाचली बोनोफाईड प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी को अपने दो पासपोर्ट साईज़ फ़ोटो लाने होंगे और अभिभावक का एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो लाना होगा।
- फीस में छूट लेने के लिए आईआरडीपी का लेटेस्ट प्रमाण पत्र ला सकते हैं। साथ मे अपनी आधार कार्ड कॉपी भी जरूर लाएं।
- अधिक जानकारी के लिए आप प्रो. हाकम चंद से संपर्क कर सकते हैं।
याद रखें इन इंपोर्टेंट तारीखों को
- एडमिशन ओपन :- 30 जून
- आवेदन की लास्ट डेट :- 08 जुलाई
- पहली लिस्ट जारी :- 08 जुलाई
- दूसरी मेरिट लिस्ट :- 12 जुलाई
- सत्र की शुरूआत :- 18 जुलाई