आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा साल में एक बार ही लेगा। सूबे के स्कूलों में चल रही टर्म-प्रणाली को अब खत्म कर दिया गया है। टर्म प्रणाली को बंद करने की अधिसूचना शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार अंडर सेक्रेटरी (हायर एजुकेशन) अनिल शर्मा की ओर से प्रदेश के स्कूलों में टर्म प्रणाली को बंद करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र लिखा है। शिक्षा विभाग की ओर से लिखे गए इस पत्र में बीओ (39) एकेडमिक/फाइल नंबर-3 वोल-5/पार्ट फाइल/2023-10268 दिनांक 16-05-2023 का हवाला दिया गया है।
इसके तहत प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं-12वीं कक्षा की वर्ष में दो बार ली जाने वाली परीक्षाओं (टर्म प्रणाली) को बंद कर वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया को शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने टर्म सिस्टम को समाप्त करने की बात 24 जून को कही थी। वहीं, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी इस बाबत प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे शनिवार को मुख्यमंत्री ने मंजूरी देते हुए टर्म सिस्टम को समाप्त कर एनुअल सिस्टम लागू करने की बात कही थी।