आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। चंबा जिला के सलूणी में हुए मनोहर हत्याकांड में एनआईए जांच को लेकर हिमाचल भाजपा राजभवन पहुंची है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल से मुलाकात की और इस बारे में एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में हिमाचल भाजपा ने कुल 4 मांगें रखी हैं। इसमें कहा गया है कि सभी आरोपियों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से हो, ताकि इस परिवार की संदिग्ध गतिविधियों की सही जानकारी मिल सके। इस हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से प्रतिदिन सुनवाई हो और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।भाजपा ने एक और मांग की है कि चंबा जिला की ऊंची पहाड़ियों पर चरागाह परमिट की जांच की जाए और इसका आवंटन दोबारा से किया जाए। राज्यपाल से ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया है कि हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले विशेष समुदाय के लोग जो अनेक प्रकार के छोटे बड़े कारोबार कर रहे हैं, उनकी पहले वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन की जाए, क्योंकि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या भी जगह-जगह हिमाचल में बस रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड की जांच में वर्तमान सरकार गंभीर नहीं है और न ही इस अपराध की गंभीरता को समझा जा रहा है। इस कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है। भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने भी राज्यपाल से मांग की है कि हिमाचल देव भूमि के नाम से विख्यात है, इसलिए इस तरह के अपराधों में कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए।