आवाज ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। भरमौर-पठानकोट एनएच खड़ामुख के पास रावी नदी पर बने चमेरा चरण-3 बांध के बांध में एक आल्टो कार रविवार सुबह गिर गई, जिसमें 4 से 5 लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कार में कितने लोग थे, इसकी जानकारी भरमौर प्रशासन जुटाने में लगा हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सर्च अभियान शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार कार नंबर (एचपी 46-3505) सुहागा से खड़ामुख की ओर जा रही थी तभी खड़ामुख से मात्र 100 मीटर पहले ही कार दुर्घटना की शिकार हो गई और सीधे चमेरा चरण-3 के बांध में जा गिरी।
रावी नदी का बहाव अधिक होने के कारण अभी तक गाड़ी का कुछ पता नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि सुहागा गांव में एक शादी समारोह में आये हु मेहमानों को बस में छोड़ने चालक मेहमानों को खड़ामुख बस स्टैंड तक जा रहा था, लेकिन बस स्टैंड से मात्र 100 मीटर पहले ही कार दुर्घटना का शिकार हो गई।
उधर एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने जानकारी देते है बताया कि हादसे में शिकार हुए लोगों के बचाव कार्य के लिए NDRF व दमकल विभाग की टीमों ने चमेरा-3 बांध में सर्च अभियान जारी हैं। पुलिस विभाग के जवानों को भी नदी के किनारे गाड़ी में सवार लोगों का पता लगाने के लिए तैनात किया हुआ है। लिहाजा तेज बारिश होने के चलते अभी तक गाड़ी में सवार लोगों का सुराग नहीं पाया हैं।