आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। आवाज़ ए हिमाचल मीडिया ग्रुप व एस्ट्रो हिमालयन भविष्यवाणी अनुसंधान संस्थान द्वारा करवाए जा रहे दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को अभिनंदन मैरिज पैलेस शाहपुर में हो गया। इस दौरान वैष्णो कालेज ऑफ इंजीनिरिंग के एमडी व समाज सेवी राहुल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि देश के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एचएस रावत वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अभिनंदन मैरिज पैलेस में आयोजित प्रथम ज्योतिष सम्मेलन में पहुंचने पर मुख्यातिथि राहुल पठानिया व एचएस रावत का मंत्रोच्चारण के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
आवाज़ ए हिमाचल के एमडी अजय पंकिल, चेयरमैन आशीष पटियाल, एस्ट्रो हिमालयन भविष्यवाणी अनुसंधान संस्थान के एमडी अनुभव अवस्थी, अमित शर्मा, ज्योतिषाचार्य टेक चंद शर्मा, निदेशक राकेश चौहान ने मुख्यातिथि व वशिष्ठ अतिथि को पुष्प गुछ,टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ एचएस रावत ने ज्योतिषाचार्य एचएस रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिष एक महत्वपूर्ण विज्ञान है, बस इसे समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गर्भधारण के समय से ही आने वाले बच्चे का जीवन भर स्वास्थ्य कैसा रहेगा, यह ज्योतिष के माध्यम से जाना जा सकता। उन्होंने कहा कि आज ज्योतिष पर विश्वास बढ़ा है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित ज्योतिषाचार्य व लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। राहुल पठानिया ने ज्योतिषाचार्य का स्वागत करते हुए इस आयोजन के लिए आवाज़ ए हिमाचल मीडिया ग्रुप बधाई दी। उन्होंने कहा कि तकरीबन एक हजार साल तक हमारा देश गुलाम रहा है। इस दौरान सनातन धर्म के विरोधियों व आक्रमणकारियों ने हमारे वेद, ग्रंथो को नष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन सनातन धर्म के रक्षको ने उन्हें बचा कर रखा है।उन्होंने कहा कि देश व समाज के उत्थान में ब्राह्मणों का अहम योगदान रहा है। आजादी के लिए पहली लड़ाई लड़ने वाले मंगल पांडे ब्राह्मण थे तथा देश के हर व्यक्ति का पेट भरने के लिए अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना लाने वाले शांता कुमार भी ब्रह्मण है। अखंड भारत का सपना देखने वाले चाणक्य भी ब्रह्मण थे। बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आजाद के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।आज कई देशों में हिन्दू रीति रिवाजों को फॉलो किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए कर्म करने पड़ते है। उन्होंने आह्वान किया कि अपनी संस्कृति, वेद, ग्रंथो का प्रचार करे, उनकी रक्षा करे तांकि हमारी युवा पीढ़ी भी इसे अपनाएं और अपने देश अपने समाज से प्यार करे। इस दौरान आवाज ए हिमाचल के निदेशक जितेंद्र सोंधी, अश्वनी शर्मा बिल्ला, अशोक चंबियाल,भूपेंद्र भंडारी, सुबोध सोनी, अशोक वशिष्ट, मां नैना देवी के मुख्य पुजारी सचिन शर्मा सहित कई ज्योतिषाचार्य व लोग मौजूद रहे।