आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर नई दिल्ली में 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक दोपहर तीन बजे होगी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट करके बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में सभी विपक्षी दलों से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ इस महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐसे समय में बैठक बुलाने पर केंद्र की आलोचना की है, जब देश के प्रधानमंत्री अमरीका के दौरे पर हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 50 दिनों से जल रहा है मणिपुर, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे। सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब प्रधानमंत्री खुद देश में नहीं हैं। साफ है, प्रधानमंत्री के लिए यह बैठक महत्त्वपूर्ण नहीं है। इसी बीच, मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। राजधानी इम्फाल में गुरुवार सुबह फिर से असम राइफल्स और उपद्रवियों के बीच गोलीबारी हुई है।