आवाज़ ए हिमाचल
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका की यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार शाम व्हाइट हाउस में एक निजी कार्यक्रम के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ ‘कई विषयों पर महत्वपूण बातचीत’ हुई। अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्हाइट हाउस में खास आयोजन किया गया था। पीएम मोदी ने अमरीकी प्रथम महिला बाइडेन को लैब में बनाया हुआ 7.5 कैरेट का हीरा उपहार स्वरूप दिया। पीएम मोदी ने जो बाइडेन को एक विशेष चंदन का बॉक्स भेंट किया। जिसे राजस्थान के जयपुर में एक शिल्पकार ने बनाया था। चंदन की लकड़ी कर्नाटक के मैसूर से मंगाई थी और उस पर शानदार नक्काशी की गई है।
पीएम मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति को उपनिषदों पर आधारित पुस्तक – ‘दी टेन प्रिंसिपल उपनिषद्ज’ भेंट की। अंग्रेजी में यह पुरानी पुस्तक श्री पुरोहित स्वामी और डब्ल्यू बी इट्स ने लिखी है और इसके प्रथम संस्करण को 1937 में लंदन के फेबर और फेबर लिमिटेड ने प्रकाशित किया है। इस अवसर पर राष्ट्रपति बिडेन ने विलियम बटलर इट्स की कविताओं के प्रति अपने प्रेम का इजहार भी किया। वह प्राय इट्स को उद्धारित करते रहते हैं। इट्स भारत के प्रशंसक थे।