आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश के 12 जिलों में जेबीटी के पदों पर बीएड को नियुक्ति देने के मामले में मंगलवार को फिर से रिव्यू मीटिंग ली गई। इसमें 12 जिलों में हुई नियुक्तियों को एक बार फिर खंगाला गया। पूरी रिपोर्ट अब शिक्षा सचिव को भेजी जा रही है। इसके बाद प्रदेश सरकार ही तय करेगी कि इन नियुक्तियों को कब तक होल्ड किया जाएगा। जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि अप्वाइंटमेंट अथॉरिटी को एनसीटीई रूल्स को लेकर कन्फ्यूजन हुई है, जिसके चलते दो जिलों में दो अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई, लेकिन अब इन नियुक्तियों को विदड्रॉ कर दिया गया है। ऐसे में अब जेबीटी के पदों पर बाकीनियुक्तियों का क्या होगा, यह प्रदेश सरकार के फैसले पर निर्भर करता है।
इससे पहले सोमवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में दो जिलों में हुई भर्ती में दो अभ्यर्थियों की भर्ती को निरस्त कर दिया गया था। इसमें सामने आया था कि बैचवाइज आधार पर जेबीटी शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता बरती गई थी। विवाद बढऩे के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने ऐसी दो नियुक्तियों के आदेशों को निरस्त कर दिया है। इनमें एक नियुक्ति कुल्लू जिला में हुई है, जबकि दूसरी शिमला जिला की है। दोनों ही जिलों के उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति आदेशों को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय का भी कहना है कि जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एनसीटीई के भर्ती नियमों की इंटरप्रिटेशन के कारण यह चूक हुई।