ITI शाहपुर में आयोजित योगा शिविर में विधायक केवल पठानिया ने लिया भाग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीआई शाहपुर में आयुष विभाग द्वारा आयोजित योगा शिविर में शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने भाग लिया। पठानिया ने योग शिविर में सभी के साथ योगासन करके योग दिवस मनाया। पठानिया ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई भी दी।
विधायक ने कहा कि हर साल 21 जून को ‘इंटरनेशल योग दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया के लोगों को योग के जरिए कई भौतिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना है। हर साल इस आयोजन के लिए एक अलग विषय होता है। ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023’ का थीम ‘मानवता’ है।  21 जून को योग दिवस के तौर पर मनाने की वजह भी है। इस तारीख को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है। सूर्य दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए असरदार है। इस कारण प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं।

उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से आप मानसिक और शारीरिक रुप से भी फिट रहते हैं। आपको नई ऊर्जा का एहसास होता है। योग से कई बिमारियों को दूर किया जाता सकता है। इससे आपके शरीर की मांसपेशियों में ललीचापन आता है। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है, तो अपने आप को स्वस्थ्य और तंदरुस्त रखने के लिए आप भी योग करें और स्वस्थ्य रहें।

इस अवसर पर योगा गाइड/इंस्ट्रक्टर,अनुराधा शर्मा, योगा गाइड/इंस्ट्रक्टर उध्यालक शर्मा, योगा इंस्ट्रक्टर डॉक्टर भवानी, प्रिंसिपल आईटीआई संजीव, एक्सईएन बिजली विभाग अंग्रेज सिंह, अश्वनी चौधरी, पार्षद नगर पंचायत पुष्पा जरियाल, चन्द्र किरण कांता, प्रदीप बलोरिया, पार्षद नगर पंचायत राजीव पटियाल, हरचरण सिंह सिंधा, आईटीआई इंस्ट्रक्टर मनोज कुमार, आईटीआई के सभी अधिकारी, आईटीआई के छात्र-छात्राओं एवं अन्य स्थानीय जनता मौजूद रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *