14 सितंबर तक ऑनलाइन अपडेट करवाएं आधार कार्ड

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ की उप महानिदेशक (डीडीजी) भावना गर्ग ने राज्य में आधार नामांकन और अपडेट स्थिति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने आधार को नवीनतम पते और मोबाइल नंबर से अद्यतन (अपडेट) रखें। यूआईडीएआई ने लोगों राहत प्रदान करते हुए 14 सितंबर तक ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने पिछले 10 वर्षों के दौरान विवरण में कोई बदलाव नहीं किया है, उन्हें भी आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर अपना आधार अपडेट करवाना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रदेश में रह रहे लोगों के ऑनलाइन अपडेट के प्रावधान के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। डीडीजी, भावना गर्ग ने बताया कि पहचान के नवीनतम प्रमाण (पीओआई) और दस्तावेजों को अपडेट करके नागरिकों के आधार को मजबूत करने के लिए एक नई पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *