नकली दवा मामले में झाड़माजरी से दो और गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बद्दी। राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने ट्राइजल फॉर्मूलेशन के नकली दवा मामले में दो और लोगो को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी नकली दवाइयो के लिए नामी कंपनियो के नाम से फॉयल प्रिंन्टिंग का काम करते थे। बता दें कि बीते सप्ताह प्राधिकरण की टीम ने बद्दी से रॉ मटीरियल सप्लायर इदरीश को गिरफ्तार किया था, इदरीश ने ही रिमांड के दौरान फॉयल प्रिंन्टिंग में शामिल इन दो आरोपियों के बारे में खुलासा किया। जिसके आधार पर सोमवार शाम झाड़माजरी स्थित आदर्श इंडस्ट्री में दबिश देकर इन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि नंवबर 2022 में राज्य दवा नियंत्रक विभाग ने नकली दवा के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए ट्राइजल फार्मा बद्दी से करोड़ो की नकली दवाएं बरामद की थी। इस मामले में पुलिस की सहायता से प्राधिकरण ने कंपनी के मालिक आगरा निवासी मोहित बंसल को गिरफ्तार किया था। मोहित बंसल बद्दी से नकली दवाएं आगरा भेजता था। मोहित बंसल के नकली दवा के कारोबार के लिए इदरीश कच्चा माल उपलब्ध करवाता था।इदरीश नकली दवा कारोबार का पर्दाफाश होने के बाद से अंडरग्राउंड हो गया था , जिसे सात महीने बाद बीते गुरुवार को राज्य दवा प्राधिकरण की टीम धर दबोचने में कामयाब हुई थी। इदरीश मोहम्मद बद्दी में फार्मा से जुड़ा व्यापार करता था। उसे फार्मा उद्योग की तमाम बारीकियां पता थी। मोहित बंसल ने इसी का लाभ उठाया। सबसे पहले उसने परवाणू से उसके माध्यम से मशीनें खरीदी। उसके बाद इदरीश ही कच्चा माल उसे उपलब्ध करवाता था। परवाणू से पुरानी फार्मा मशीनें खरीदकर उसने ही मोहित बंसल की ट्राइजल फार्मा में स्थापित करवाई। इदरीश ही मोहित को आगरा व अन्य स्थानों पर माल भेजने के लिए फर्जी बिल उपलब्ध करवाता था। मोहम्मद इदरीश निवासी गांव पिपली जिला रामपुर उत्तर प्रदेश फिलवक्त रिमांड पर है, उसने रिमांड के दौरान ही झाड़माजरी में फॉयल प्रिंन्टिंग करवाने का खुलासा किया।

जिसके आधार पर सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के सहयोग से आदर्श फॉयल प्रिंन्टिंग यूनिट में दबिश देते हुए नकली दवा के इस कारोबार में शामिल दो और लोगो को धर दबोचने में सफलता हासिल की। इस मामले में बृजेश व वीरेंद्र निवासी उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है , दोनों ट्राइजल फार्मा के लिए प्रिंन्टिंग का काम करते थे। राज्य दवा नियन्त्रक नवनीत मारवाह ने ट्राइजल फॉर्मूलेशन के नकली दवा कारोबार के लिए फॉयल प्रिंन्टिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जल्द और गिरफ्तारीयां होगी। उन्होंने बताया कि नकली दवा से जुड़े अन्य मामलों में रॉ मटीरियल सप्लायरों से पूछताछ जारी है , इन मामलों में भी जल्द बड़े खुलासे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *